बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? Bina Paise Ke Paise kamaye

बिना पैसा लगाए Internet से क्या पैसा कमा सकते हैं। घर बैठे हम बिना खर्च किए कुछ इनकम कर सकते हैं, कैसे आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए? इसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं यदि आपके पास समय है व इस समय का अपना उपयोग किया तो यह जानकारी आपको बहुत ही सहायक हो सकती है। चलिए जानते हैं Bina Paise Ke Paise kamaye आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Bina Paise Ke Paise kamaye
Bina Paise Ke Paise kamaye

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? (Bina Paise Ke Paise kamaye)

सबसे पहली बात आती है दोस्तों की बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? जी हाँ यदि आपको पैसा कमाना है तो कुछ ऐसे तरीका भी हैं जिनमें हमें पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे भी तरीका होते हैं कि जिनको हम इस्तेमाल करते हैं और कुछ पैसा खर्च होता है।

वह भी ना के बराबर लेकिन समय लगता है ऐसी परिस्थिति में हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे। जिसमें आपका कम से कम खर्च हो अच्छा इनकम कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से तरीके मिल जाएंगे, लेकिन हम रियल में वह तरीका आपके साथ साझा करने वाले हैं जिनमें आपको ना के बराबर खर्च लगाने पर भी आप इनकम का जरिया बना सकते हैं।

आने वाले समय में उसमें आप खर्च करके अपने बिजनेस को कारोबार को विकसित कर सकते हैं। चलिए कुछ ऐसे तरीका Bina Paise Ke Paise kamaye जानते हैं इसके पहले दोस्तों हम जानेंगे कि कुछ ईमानदारी और कुछ बेईमानी se paisa kamane के तरीके भी हैं लेकिन हम ईमानदारी से पैसा कमाने के बारे में जानते हैं।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

इमानदारी से पैसा कमाना इस जमाने में देखा जाए तो यह long-term तरीका हो सकता है। क्योंकि फेंक तरीके या गलत यह फ्रॉड तरीके से लोग पैसे कमाते हैं वह भी कुछ ही समय के लिए, यदि आपको ईमानदारी और लगन से कुछ करना है चाहे आप घर बैठे या बाहर, चाहे ऑनलाइन करें या, ऑफलाइन।

यदि आपने ईमानदारी से अपने फर्ज और लगन से कार्य किया तो उसमें कामयाबी जरूर मिलती है। ईमानदारी से पैसा कमाया जा सकता है बस उसके लिए आपको लग्न की जरूरत है। अपने परिश्रम की जरूरत है और निरंतर कार्यरत करने की जरूरत है।

इसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, भले ही आप मजदूरी करते हो या कोई छोटी मोटी दुकानदारी करते हो, ऐसी परिस्थिति में हमें ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए, आने वाले समय में इस ईमानदारी का परिणाम सबसे अच्छा साबित हो सकता है। चलिए इससे पहले हम कुछ ऐसे frod तरीके के बारे में भी जानते हैं जिनको लोग यूज़ करते हैं।

दो नंबर से पैसा कैसे कमाए?

आजकल पैसा एक लालच बन चुका है यह अच्छा बुरा भला कुछ भी नहीं देखता है। लेकिन जो लोग मेहनत व ईमानदारी से करते हैं उनकी कमाई जिंदगी या long-term तरीके से यूज़ की जाती है। लेकिन दो नंबर का पैसा कहावत भी है कि हराम का पैसा हराम में जाता है।

यदि आप किसी के साथ धोखाधड़ी जालसाजी या चोरी चपटी करते हैं तो यह दो नंबर का पैसा है। यह paisa आपके पास रुकने वाला नहीं है। आएगा और जाएगा, इसमें आप लंबे समय के लिए पैसा की बचत नहीं कर सकते हैं। आप मेहनत और ईमानदारी से करते हैं आने वाली पीढ़ी तक के लिए भी Paisa नसीब हो सकता है। चलो अब हम मुख टॉपिक पर आते हैं कि इंटरनेट से bina पैसा लगाए पैसा कमा सकते हैं चलिए इसके बारे में कुछ जानते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

इंटरनेट से बिना पैसा कै पैसा कमाए

दोस्तों आजकल Internet पर भी बहुत कुछ ऐसे कार्य हैं जो आप फ्री में कर सकते हैं। उस कार्य के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना, इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वर्क हैं जहाँ पर आप काम करके फ्री में पैसा कमा सकते हैं। चलिए हम इसके महत्त्वपूर्ण उदाहरण को एक-एक करके समझते हैं कि आप इंटरनेट के माध्यम से बिना पैसा लगाए (Bina Paise Ke Paise kamaye) पैसा कैसे कमाए,

1-मोबाइल से पैसा कैसे कमाए (Mobile Se Paisa)

सबसे पहले आपको इंटरनेट पर काम करना है तो आपके पास मोबाइल होना जरूरी है। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या, इंटरनेट कनेक्शन डिवाइसेज इसमें मुख्य रूप से हम मोबाइल की बात करते हैं। आजकल मोबाइल में बहुत से ऐसे FUTCHER हैं जो आप कंप्यूटर का सेम टू काम कर सकते हैं।

आप मोबाइल के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहे हैं। अधिकतर देखा जाता है कि लोग मोबाइल ही यूज करते हैं क्योंकि Mobile एक ऐसा उपकरण है जो हमेशा आपके साथ रहता है और उस पर आपकी नजर बनी रहती है। तो मोबाइल के माध्यम से भी इंटरनेट पर ऐसी काम है, खेल के माध्यम से लोग पैसा कमाते हैं। हम कुछ महत्त्वपूर्ण ऐसे प्लेटफार्म बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप बिना पैसा लगाए भी पैसा कमा सकते हैं।

2-एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए (Affiliate Marketing Se Paisa)

सबसे पहली बात करते हैं दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में, यह एक ऐसा ऑनलाइन किया जाने वाला कार्य है इसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आप किसी भी प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट या, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जा करके अपना साइन अप करें, अकाउंट बना और इसके बाद वहाँ से कुछ प्रोडक्ट का लिंक उठाएँ और आप अपने दोस्तों को या अन्य किसी सोशल नेटवर्क के माध्यम से, आपको उस लिंक को सेंड करें और कुछ इनफॉर्मेटिक जानकारी के साथ।

यदि करते हैं तो affiliate marketing se आप मोबाइल के माध्यम से कर ही सकते हैं। बस आपको प्रोडक्ट का रिव्यू करना है लोगों को बताना है यदि लोगों को पसंद आता है वह खरीदते हैं, तो उसका कमीशन आपके पास आएगा। तो इस प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग से भी लोग पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

3-बिना पैसे के यूट्यूब से कमाए (Youtube se paisa)

अब दोस्तों हम बात करने वाले हैं YouTube यूट्यूब तो आप भली-भांति सभी लोग जानते ही होंगे, जो कि गूगल के बाद सबसे अधिक वीडियो देखे जाने वाला फीचर यूट्यूब है। Google पर लाखों-करोड़ों लोग पढ़े, बोलो करते हैं कोई भी जानकारी पढ़नी है तो गूगल पर सर्च करते हैं।

यदि किसी जानकारी को देखना है तो Youtube पर सर्च करते हैं तो आप यूट्यूब में भी आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसमें आप अपना अकाउंट बना और चैनल बनाकर के बस आप फ्री में अपने मोबाइल के माध्यम से वीडियो अपलोड करें,

अपना टैलेंट हुनर Dikhana hai कुछ क्रिएटिव होती है जिसको आप को पूरा करना होता है। बस आप के 4000 घंटे और 1000 पिछले 365 दिन में Subscribe पूरे होते ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा और इनकम strat हो जाएगी। तो यूट्यूब पर भी आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

4-Facebook से कमाए (Piasa Kamaye)

अब हम बात करते हैं दोस्तों फेसबुक जी हाँ, Facbook के माध्यम से भी लोग पैसा कमाते हैं। क्योंकि फेसबुक एक ऐसा सोशल प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप वीडियो या टैक्स के माध्यम से फोटो साझा कर सकते हैं। जितने ज्यादा आपके firand follower होंगे, आप अपने फेसबुक पर पेज, ग्रुप me ज्यादा से ज्यादा लोग jode.

इसके बाद आप चाहे तो affiliate marketing य, उदाहरण के तौर पर जैसे अमेजॉन उसके वेबसाइट से लिंक उठाएँ और लोगों को शेयर करें, वीडियो वायरल करें तो लोग फेसबुक पर भी पैसा कमाते हैं। उसकी भी कुछ क्रिएटिव या होती है जो पूरा करने होती है इसके बाद आप वहाँ पर भी पैसा कमा सकते हैं।

Read: बेस्ट जानकारी फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

5-बिना पैसे के ब्लॉगिंग से पैसा कमाए (Blogging Se Paisa)

अब हम बात करने वाले हैं मुख्य रूप से ब्लॉगिंग के बारे में, जी हाँ Blogging आप जानते होंगे। नहीं जानते हो तो मैं बताना चाहता हूँ कि Blogging जो भी आप कंटेंट पड़ रहे हैं यह एक ब्लॉगर की ब्लॉगिंग के माध्यम से पढ़ रहे हैं। बस आपको फ्री ब्लॉगिंग करना है जिसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए blogger. com पर जाएँ और अपने ईमेल से साइन अप करें, वहाँ पर आप एक वेबसाइट बना अपना कंटेंट डालें। लोगों के साथ सांझा करें, आप मिनिमम 3 से 6 महीने के भीतर 25 से 30 आर्टिकल लिखकर के Google Adsense Approval करके Paisa Aana स्टार्ट हो Jayga.

Read: Blogger blogs से पैसे कमाए जाने 

तो इस प्रकार से आप फ्री में, इसमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं। आपको फ्री में होस्टिंग और SubDomain के साथ काम करना है आप बिना पैसा लगाए Bina Paise Ke Paise यहाँ से कमा सकते हैं।

6-Freelancing करके कमाए (se paisa kamaye)

अब दोस्तों बात करते हैं Freelancing जी हाँ कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनमें कुछ काम करने होते हैं, हम घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं। किसी डिजाइनिंग का काम या, फोटो सेलिंग का काम, कंटेंट मार्केटिंग का काम या, बहुत से ऐसे हजारों लाखों ऐसे काम होते हैं जो Freelancing वेबसाइट पर जाकर के आप वहाँ पर अपने मनपसंद कार्य को बता सकते हैं। लोगों के कार्य कर सकते हैं वहाँ से भी लोग आपको पैसा देंगे तो इस प्रकार से आप भी कर सकते हैं।

7-बिना पैसे के टीचिंग करके पैसा कमाए (Teaching Se Paisa)

अब बात करते हैं दोस्तों आप पढ़े लिखे हैं, आप बच्चों को कोचिंग भी करा सकते हैं। इससे भी आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप पार्ट टाइम काम कर सकते हैं बच्चों को पढ़ा सकते हैं। कोचिंग करा सकते हैं। यदि आपको और अच्छा नॉलेज है तो यूट्यूब चैनल बना kar आप कोचिंग को Pade तरीका se पैसों kama सकते हैं।

इस प्रकार से आप टीचिंग के हिसाब से भी आप पैसा कमा सकते हैं। तो दोस्तों इंटरनेट पर बहुत कुछ ऐसे किए जाने वाले कार्य हैं, जिनमें आपको पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आपको समय देना है और काम करना है, आप भी हम भी सभी लोग पैसा कमा सकते हैं।

बिना कैस लगाए पैसा कमा सकते

अब मुख्य बात पर आते हैं दोस्तों के बिना कैस लगाए पैसा कमा सकते हैं हाँ, कमा सकते हैं। इसका मैं सही रीजन, यदि फ्री टाइम पैसा कमाना है तो इसमें आपको बहुत सारा टाइम देना पड़ सकता है। यदि आप कुछ खर्च करते हैं उदाहरण के तौर पर जैसे आप Blogging करेंगे तो उसमें आप थोड़ा बहुत खर्च करेंगे। होस्टिंग ए डोमेन इसी प्रकार से आप यूट्यूब पर आप थोड़ा बहुत अच्छा दिखाएंगे, तो उसमें भी कुछ खर्च लग सकता है और हम थोड़ा अधिक पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से आपने बिना पैसा लगाए पैसा कैसे कमाए? इसके बारे में आपने जानकारी पढ़ी। आशा है आपको ऊपर दी गई जानकारी Bina Paise Ke Paise kamaye जरूर अच्छी लगी होगी। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद, इंटरनेट इन इंडिया के माध्यम से आप और अधिक आर्टिकल पढ़े।

Read More: गूगल ऐडसेंस क्या और कैसे आल सेटअप जानकारी हिन्दी