Internet speed test–इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों आपका internet in india में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम जानेगे की हमारे मोबाइल कंप्यूटर की internet speed test कैसे करे? क्या हमारा इंटरनेट डाटा कितनी स्पीड से चल रहा है, KB में या MB में चल रहा है। इंटरनेट जो आप यूज करते हैं उसकी स्पीड कैसे चेक करें? जानिए इस पोस्ट में, आप हमारे साथ बने रहिये, आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने बाले Internet speed test, तो चलिए सुरु करते है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे?
इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करे?

इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें (How to do internet speed test)

Internet speed टेस्ट कैसे करें? दोस्तों भारत में Internet user को अक्सर Slow internet speed का सामना करना पड़ता है। जिसकी वज़ह से उनका काम सही और फिक्स टाइम पर नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं. जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप या मोबाइल इंटरनेट की स्पीड आसानी से चेक कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको पता भी चल जाएगा कि आपके एरिया में कौन-सी कंपनी सबसे तेज स्पीड प्रोवाइड (Fast speed provide) करा रही है। इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक करना, बेहद आसान है आप अगर लैपटॉप यूज़ कर रहे हैं तो आप इंटरनेशनल ब्रॉडबैंड स्पीड इन्वेस्टिगेशन (International Broadband Speed Investigation) एजेंसी UCLA के द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर जाकर, महज़ एक क्लिक करके आप अपनी इंटरनेट की स्पीड जांच सकते हैं।

International Broadband Speed Investigation एजेंसी यानी दुनिया भर के देशों में इंटरनेट की स्पीड चेक कर आता है और सबसे तेज इंटरनेट और स्लो इंटरनेट वाले देशों की सूची जारी करता है। अब हम बात करते हैं INDIA की तो भारत में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड (Fast internet speed) वाले देश की सूची में टॉप हंड्रेड पर भी नहीं है, जो भारत की लोकप्रियता और इंटरनेट यूजर के हिसाब से बहुत ज़्यादा रैंक है।

मोबाइल इंटरनेट स्पीड टेस्ट (Mobile Internet speed test)

जैसे की दोस्तों आप जानते है कि monile में या computer में या किसी भी जगह आप जब भी internet को यूज करते हैं तो, उस समय आप अपने Internet speed test चेक करें? कि कौन-सी कितनी स्पीड में चल रहा है। तो आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं।

Read the post:- Mobile Speed कैसे बढ़ाएं

दोस्तों जैसे कि मोबाइलों में अधिकतर डिवाइसों में ऐसा सिस्टम होता है। जहाँ पर जो भी हम में internet यूज करते हैं। हम अपने mobile डिवाइस पर तो देख लेते हैं अधिकतर मोबाइल डिवाइसों में जो कि होता है, लेकिन कुछ मोबाइल डिवाइस में यह सिस्टम नहीं होता है। ऐसे Jio है।

JIO के मोबाइल में आप सबसे ऊपर उसकी स्पीड को देखेंगे और भी बहुत तरह-तरह के मोबाइल डिवाइस हैं। जिनका speed आप देख सकते हैं। अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए मैं नीचे post me लिंक दे रहा हूँ, जिस एप्स को डाउनलोड करके आप अपनी इंटरनेट स्पीड चेक (Internet speed check) कर सकते हैं।

अगर आप मोबाइल यूज कर रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट का ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से आपको इस Speedtest by Ookla नाम के एप इंस्टॉल कर लेना है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल में चल रहे इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

कंप्यूटर इंटरनेट की गति चेक करे (computer internet speed)

Computer में आप अपनी Internet speed test को कैसे चेक करें? तो इसके बारे में मेरे दिमाग़ में कुछ दिन से सवाल था। जब मैंने अपनी गूगल पर Internet speed test डाला तो, मुझे कुछ ऐसी वेबसाइट मिली जो कुछ ऐसे वेबसाइट ओपन करते ही आपके इंटरनेट की स्पीड बता देगा।

Read the ppost:- गूगल वेब साइट स्पीड टेस्ट कैसे और क्यों करे

जैसे मान लीजिए यह फ़ास्ट वेबसाइट है इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे इसको आप ओपन करेंगे तो यह आपके इंटरनेट की स्पीड को बता देगा। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमको यह जानकारी भी नहीं होती है कि हमारा netwark प्रॉब्लम है।

या कोई हमारे रिचार्ज है या उसका टाइम निकल गया है तो ऐसी स्थिति में इस वेबसाइट को आप ओपन करेंगे। तो आपको अपनी स्पीड के बारे में आपको ज्ञान हो जाएगा। जैसे देखिए वर्तमान में हाई स्पीड है। इस वज़ह से आपके लिए करेंगे आपको अपने इंटरनेट की स्पीड की जानकारी मिल जाएगी आप कंप्यूटर पर है।

आपको बता दें कि सबसे तेज इंटरनेट के मामले में यूरोप का एक छोटा-सा देश पहले स्थान पर है। जहाँ 52 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड मिलती है, वही भारत की बात करें तो भारत में औसत इंटरनेट की स्पीड महज़ 2 एमबी प्रति सेकंड है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें तो सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करना है. इसके बाद International Broadband Speed Investigation एजेंसी द्वारा बनाई गई वेबसाइट speettest.net पर जाना है। अगर आप लैपटॉप यूज़ कर रहे हैं तो, इसी वेबसाइट से आप इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं।

डिवाइस प्रॉब्लम की वज़ह से इंटरनेट स्लो

मोबाइल में तो अधिकतर डिवाइसों में यह सब कुछ सीमाएँ उपलब्ध होती हैं। लेकिन कंप्यूटर में कुछ सॉफ्टवेयर होते हैं जिनको आप इंस्टॉल करके उनकी स्पीड देख सकते हैं। लेकिन हाल में भी हमारे पास कोई सॉफ्टवेयर नहीं है तो उसको आप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करेंगे तो, आपकी स्पीड इंटरनेट की स्पीड आपको बता दी जाएगी। कितने की चल रही है।

हमारी डिवाइस प्रॉब्लम की वज़ह से इंटरनेट स्लो चलता है। हमारे सिस्टम मैं किसी भी क्योरी को सर्च करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है। यह भी देखना बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि अधिकतर हमारे मोबाइल में वायरस या अन्य प्रकार के जिंक फाइलें हमारे सिस्टम यह डिवाइस में भर जाती है, जिस वज़ह से भी इंटरनेट चलने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है।

Read the post:- इंटरनेट फ़ास्ट कैसे चलाये चेक दा कनेक्टिविटी स्पीड

यदि हमारा मोबाइल हैंग प्रॉब्लम है या, हमारे कंप्यूटर पर कोई हैंग जैसी प्रॉब्लम है, चलने में थोड़ा धीमा है, या तेज है तो आप भी इन सब जानकारी के लिए आप अपने इंटरनेट को स्पीड को चेक कर सकते हैं कि स्लो चल रहे हैं। या फास्ट चल रहा है। तो आप को मैं कुछ वेबसाइट के लिंक आपको नीचे दे रहा हूँ, जिस पर आप जाकर के आप अपने Internet speed test को आसानी से चेक कर सकते हैं। कि आपका इंटरनेट फास्ट है या तेज चल रहा है।

1 fast
2 meter
3 speedtest
4 openspeedtest

पोस्ट निष्कर्ष

दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि आप अपने मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट की स्पीड कैसे चेक कर सकते हैं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी आशा है आप इस आर्टिकल को अपने इंटरनेट के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करें पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें,

Read some post