डोमेन नाम सर्च क्या और कैसे करें? Domain Naam Search

अपना डोमेन नाम सर्च कैसे करें कहाँ से करें? अपने नाम का डोमेन कैसे बनाएँ? Domain की आवश्यकता क्यों पड़ती है? कैसे आप Domain Naam Search और खरीद सकते हैं? Domainname रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या करना होगा? एंड में वेबसाइट में कैसे जोड़ते हैं? आदि तमाम जानकारी आपको हम Internet In India आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

What Is Domain
What Is Domain

डोमेन नाम क्या है? (Domain Naam kya)

सबसे पहले दोस्तों हम जानते हैं कि डोमेन नाम क्या है? दोस्तों Domain Naam वह कहलाता है जो एक वेबसाइट के यूआरएल या एड्रेस को दर्शाता है। जैसे उदाहरण के तौर पर आप हमारी इस वेबसाइट का नाम इंटरनेट इन इंडिया डॉट एक्स वाई जेड (internetinindia. xyz) है तो यह मेरी वेबसाइट का डोमेननेम है।

जिसके माध्यम से हम अपने वेबसाइट की एक पहचान (Address) बनाते हैं, लोग इंटरनेट पर यदि हमारी वेबसाइट को ढूँढना चाहते हैं तो वह Domain कीवर्ड डालने होंगे, तब हमारी वेबसाइट पर आ सकते हैं। तो वेबसाइट का एड्रेस ही Domain Naam है। अब हम बात करते हैं यह डोमेन नेम की आवश्यकता क्यों पड़ती है? चलिए इसके बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी पढ़ते हैं।

डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है? (Domain Name Required)

बात करते हैं डोमेन नेम की आवश्यकता क्यों पड़ती है? दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि आजकल इंटरनेट का जमाना है लोग हर कोई INTERNETको USE कर रहा है। लगभग अधिकांश लोग तो इंटरनेट के बिना रह भी नहीं सकते हैं Internet पर कुछ सर्च करना है तो किसी भी कीवर्ड को Google पर Search करने के लिए डालते हैं बस कोई ना कोई डोमेन वाली वेबसाइट आपके सामने सर्च रिजल्ट में ओपन हो जाएगी।

उस पर क्लिक करेंगे और आप वह जानकारी पढ़ेंगे, तो domain naam की आवश्यकता हमें वेबसाइट बनाने के लिए पड़ती है। क्योंकि हम ब्लॉग वेबसाइट बनाते हैं बिना डोमेन के नहीं बन सकती है। Subdomain के आगे जोड़ने वाला वर्ड हैं, तो वेबसाइट का एड्रेस बनाने के लिए हमें डोमेन की आवश्यकता पड़ती है। तो आप इस प्रश्न का उत्तर जान गए होंगे कि डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं? चलिए अब हम जानते हैं कि आप अपने नाम के डोमेन को या बिजनेस के एड्रेस को कैसे चुन सकते हैं?

READ: डोमेन नाम सर्वर क्या और कैसे काम करता है?

Read: डोमेन नाम सिस्टम क्या है? डोमेन की जानकारी हिन्दी में

आपका डोमेन नाम कैसा होना चाहिए?

बात करते हैं क्या आप ऑनलाइन आप अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं? क्या ऑनलाइन ब्लॉगिंग का काम करना चाहते हैं? अपना कुछ प्रोडक्ट या आपके अंदर की प्रतिभा को अपने टैक्स के माध्यम से इंटरनेट पर लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो ऐसे करने के लिए आपको एक डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी।

आप सोचते होंगे कि हम Domain naam search कैसे करें? दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं यदि आप किसी प्रोडक्ट को इंटरनेट पर लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप उस प्रोडक्ट के नाम के डोमेन को सर्च कर सकते हैं। यदि आप अपने कोई ब्लॉगिंग का काम करना है किसी कैटेगरी से अधिक जानकारी है।

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

उदाहरण के तौर पर ले आप एक मास्टर है या टीचर हैं, आप कौन-सी क्लास को पढ़ाना चाहते हैं। आप क्या लोगों को अपने वेबसाइट के माध्यम से बताना चाहते हैं तो उस से रिलेटेड कीबोर्ड को आप डोमेन सर्च (DOMAIN SEARCH) कर सकते हैं,

आपको यह चीज को भी देखना है कि जो ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जाने वाले कीवर्ड को आप अपने डोमेन में जोड़ सकते हैं, या आप स्वयं अपने नाम से Domen हो सकता है। तो इस प्रकार से आप अपनी सुविधा अनुसार डोमेन नेम का चयन कर सकते हैं।

Domain आप कहाँ से डोमेन खरीदें?

अब बात करते हैं कि हम कैसे डोमेन नेम खरीदें, तो दोस्तों इस के बारे में ऑलरेडी मैंने अपने आर्टिकलओं के माध्यम से बताया है। लेकिन मैं फिर भी बताना चाहता हूँ कि आप डोमेन खरीदना चाहते हैं तो कोई भी ऐसी डोमेन सेल वेबसाइट जैसे, उदाहरण के तौर पर ले गोडैडी, होस्टिंग, नेमचीज या बिग्रॉक, ऐसे तमाम प्रकार की वेबसाइट है जहाँ से आप डोमेन सर्च करके ले सकते हैं।

हालांकि कुछ डोमेन और पहले बिक चुके हैं लेकिन आप अपने नाम से या बिजनेस के हिसाब से सर्च करके, उसका गूगल में रिजल्ट देख कर के खरीदें। .com, .in, .xyz कोई भी Domen खरीद सकते हैं। अब खरीदने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा चलिए जानते हैं कि डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं?

डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन करने का मतलब होता है कि जहाँ से आप खरीदते हैं तो उसकी एक रसीद, या रिसिप्ट मिलती है। उदाहरण के तौर पर लें आप किसी बड़े सामान को खरीदना चाहते हैं तो दुकानदार आपको एक रसीद देगा। आपके domain के साथ और प्रोडक्ट के साथ,

ठीक उसी प्रकार से आप डोमेन खरीदते हैं तो आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, एड्रेस, या जीएसटी नंबर हो तो नहीं तो कोई बात नहीं और इसके बाद आप तमाम जानकारी भरें, इसके बाद डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अब बात करने वाले हैं कि आपने डोमेन नेम तो खरीद लिया इसके बाद हम उस डोमेन नेम को कैसे वेबसाइट में जोड़ते हैं? चलिए इसके बारे में भी थोड़ा बहुत जानते हैं।

Read: वेबसाइट के लिए डोमेन नेम का सुझाव कैसे लें?

डोमेन नाम खरीदने के बाद वेबसाइट में कैसे जोड़े?

अब हम बात करने वाले हैं, डोमेन नाम खरीदने के बाद वेबसाइट में कैसे जोड़ें? तो दोस्तों में बताना चाहता हूँ कि आप जिस भी वेबसाइट से डोमेन नेम खरीदें और आप फ्री ब्लॉगर में डोमेन जोड़ना चाहते हैं या, किसी होस्टिंग मैं, आप जोड़ना चाहते हैं। इस बात को आप को डिसाइड करना होगा। यदि आप फ्री ब्लॉगर में Domain जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए बस अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना है। वहाँ पर आपको डोमेन ऐड करना है इसके बाद ने डीएनए से को चेंज कर देना है। जो आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में बताया जाता है।

अब मैं बताने वाला हूँ कि आप वर्डप्रेस में डोमेन नेम कैसे जोड़े? तो दोस्तों इसके लिए आपको होस्टिंग खरीदने होगे। होस्टिंग खरीदने के बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद आपका डोमेन जुड़ जाएगा। सिर्फ आपको डीएनएस, नेमसर्वर चेंज करना है। नेम सर्वर चेंज करेंगे आपका डोमेन आपकी होस्टिंग से कनेक्ट हो जाएगा। इस प्रकार से आप डोमेन नेम खरीदने के बाद वेबसाइट में जोड़ सकते हैं।

डोमेन नाम सर्च का तरीका (Domain Naam Search)

हम बताना चाहते हैं कि यदि आपको डोमेन नाम सर्च करना है तो उसका सरल तरीका है कि सबसे पहले अपने प्रोडक्ट का चयन करें, उसको गूगल के सर्च में डालें, या किसी भी वेबसाइट पर रिसर्च टूल मैं डालें। जो ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जाने वाला कीबोर्ड हो, उसको यूज कर सकते हैं।

क्योंकि इंटरनेट पर लोग सर्च करेंगे तो आपका वेबसाइट ओपन होगा। तो इस प्रकार पहले आपको सर्च का रिजल्ट देखना है। यदि आप चाहें तो एक एक्सपायरडोमैंस भी खरीद सकते हैं। जो आप expireddomains. net साइट पर जा कर के वहाँ पर एक्सपायरडोमैंस डोमेन नाम सर्च कर सकते हैं।

READ: What Is Domain? डोमेन नेम क्या है हिन्दी जानकारी

निष्कर्ष:

दोस्तों अपने ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से डोमेन नाम सर्च (Domain Naam Search) की महत्त्वपूर्ण जानकारी, क्या है कैसे वेबसाइट में जोड़ते हैं? इसका क्या उपयोग है तमाम जानकारी पढ़ी। आशा है आप को ऊपर दी गई जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमारे इंटरनेट इन इंडिया वेबसाइट से और अधिक कंटेंट पढ़ें।

और अधिक पढ़ें: डोमेन नाम सिस्टम क्या है जाने हिंदी जानकारी